Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 101वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने मन की बात के 101वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मन की बात का यह एपिसोड सेकेंड सेंचुरी की शुरुआत है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि ‘100वें एपिसोड के ब्रॉडकास्ट के समय एक प्रकार से पूरा देश एक सूत्र में बंध गया था। हमारे सफाईकर्मी भाई-बहन हों या फिर अलग-अलग सेक्टर के दिग्गज, ‘मन की बात’ ने सबको एक साथ लाने का काम किया है। आप सभी ने जो आत्मीयता और स्नेह ‘मन की बात’ के लिए दिखाया है, वो अभूतपूर्व है। जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी, इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला। मैंने हजारों मील दूर न्यूजीलैंड का वो विडियो भी देखा, जिसमें 100 वर्ष की एक माताजी अपना आशीर्वाद दे रही हैं।
‘युवा संगम से एक सूत्र में बंध रहा देश‘
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ। अब इन्हीं की तर्ज पर ‘युवा संगम’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न राज्यों के युवाओं को अलग-अलग राज्यों के दौरे पर भेजा जा रहा है। पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के एक युवा ग्यामर न्योकुम और बिहार की एक युवा छात्रा विशाखा सिंह से बात की। दोनों युवा सरकार के ‘युवा संगम’ कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी ने दोनों के अनुभव जाने और दोनों को अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए भी कहा। युवा संगम के पहले चरण में 1200 युवाओं को देश के 22 राज्यों के दौरे पर भेजा जाएगा। पीएम ने कहा कि जो भी युवा इसका हिस्सा हैं, वह सुनहरी यादों के साथ वापस लौटे हैं जो हमेशा उनके दिलों में रहेगी।
गुरुग्राम के Museo Camera संग्रहालय का जिक्र
पीएम मोदी ने आगे कहा कि गुरुग्राम में एक अनोखा संग्रहालय है, Museo Camera, इसमें 1860 के बाद के 8 हजार से ज्यादा कैमरों का कलेक्शन मौजूद है। तमिलनाडु के Museum of Possibilities को हमारे दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय एक ऐसा म्यूजियम है, जिसमें 70 हजार से भी अधिक चीजें संरक्षित की गई हैं।
‘भारत में बनें नए-नए तरह के म्यूजियम और मेमोरियल’
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में भी हमने भारत में नए-नए तरह के म्यूजियम और मेमोरियल बनते देखे हैं। स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए म्यूजियम बनाए जा रहे हैं। 2010 में स्थापित Indian Memory Project एक तरह का Online Museum है। ये जो दुनियाभर से भेजी गई तस्वीरों और कहानियों के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास की कड़ियों को जोड़ने में जुटा है। विभाजन की विभिषिका से जुड़ी स्मृतियों को भी सामने लाने का प्रयास किया गया है।
देश में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबने एक कहावत कई बार सुनी होगी, बार-बार सुनी होगी – बिन पानी सब सून। बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप्प पड़ जाता है। भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए आज देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। पीएम मोदी ने जल संरक्षण से जुड़े स्टार्टअप्स की भी बात की। जल संरक्षण से जुड़े कई स्टार्टअप का जिक्र किया।