कारोबार। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मंदी के साथ कारोबार शुरू हुआ। वैश्विक बाजार में कमजोरी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। फिलहाल सेंसेक्स 457.72 अंकों की गिरावट के साथ 61723.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 134.70 अंकों की गिरावट के साथ 18361.90 अंकों पर ट्रेड करता दिख रहा है। बाजार में आईटी, मेटल्स, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है।
सोमवार को सेंसेक्स 411 अंकों की गिरावट के साथ 61770 अंकों के स्तर पर जबकि निफ्टी 94 अंकों की गिरावट के साथ 18402 पर और बैंक निफ्टी 177 अंकों की गिरावट के साथ 43455 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की गिरावट दिख रही है। निफ्टी 18350 के नीचे लुढ़क गया है।यस बैंक के शेयरों ने सोमवार के कारोबार में 4 फीसदी की छलांग लगाई, बैंक के शेयरों लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी। आरबीआई की ओर से सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स एंड वेरवेंटा होल्डिंग्स की प्रस्तावित निवेश को सशर्त मंजूरी दिए जाने के बाद से स्टॉक में मजबूती दिख रही है।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपए में भी बड़ी गिरावट आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 82.60 के स्तर पर खुला है। शुक्रवार को यह 82.27 के स्तर पर बंद हुआ था।