नई दिल्ली। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है। धार्मिक रूप से अमावस्या के दिन स्नान-दान का बड़ा ही महत्व है। मान्यता है कि इस दिन किसी तीर्थ स्थान पर जाकर स्नान-दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिये अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण भी किया जाता है।
इस दौरान सोमवार को लगने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस अमावस्या का धार्मिक दृष्टि से बड़ा ही महत्व बताया गया है। इस बार अमावस्या तिथि दो दिन पड़ रही है इसलिए यह अमावस्या आज यानि 31 जनवरी और 1 फरवरी को मनाई जाएगी।