नई दिल्ली। यदि आपको भी आईफोन के फीचर्स अच्छे लगते हैं, लेकिन एंड्रॉयड फोन होने के कारण आप मायूस हो जाते हैं तो यह आपके लिए बड़ी खबर है। अब आपके एंड्रॉयड फोन पर ही आईफोन का मजा मिलने वाला है। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। गूगल जल्द ही Google Messages के लिए एक बड़ा अपडेट जारी करने वाला है। अपकमिंग अपडेट के बाद गूगल मैसेज एप में भी इमोजी से रिप्लाई करने का विकल्प मिल जाएगा। फिलहाल किसी मैसेज को इमोजी के जरिए रिप्लाई करने की सुविधा एपल के आईमैसेज में ही है। iOS और Mac डिवाइस में यूजर्स को हार्ट, थंब्स अप, थंब्स डाउन, क्वेश्चन मार्क जैसे इमोजी रिप्लाई के लिए मिलते हैं, जबकि एंड्रॉयड में किसी टेक्स के जरिए ही मैसेजिंग की सुविधा है। इसके अलावा एंड्रॉयड के मैसेज एप में एक और फीचर आने वाला है, जिसके बाद आप किसी के बर्थडे का रिमाइंडर भी सेट कर सकेंगे। बर्थडे आने से पहले आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा। यह वाकई एक बड़े काम का फीचर है। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड मैसेज एप में इमोजी वाले फीचर की टेस्टिंग फिलहाल गूगल बीटा वर्जन पर कर रहा है, हालांकि इसका पब्लिक वर्जन कब जारी होगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। गूगल ने पिछले सप्ताह ही Google for India के 7वें एडिशन का आयोजन किया है। शॉर्ट्स वीडियो की लोकप्रियता को देखते हुए यूट्यूब ने आधिकारिक तौर पर यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) को लॉन्च किया है। गूगल ने यूट्यूब शॉर्ट्स को लेकर कहा कि यूजर्स अब 60 सेकेंड तक के वीडियो बना सकेंगे और कॉपीराइट फ्री लाखों म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा Google Pay को लेकर कहा गया कि गूगल पे में अब एक स्पलिट फीचर आने वाला है जिसकी मदद से आप अपने खर्च को ग्रुप में बांट सकेंगे। 2022 से गूगल पे में हिंग्लिश का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा अगले साल से गूगल पे में पैसे भेजने के लिए अकाउंट नंबर टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। टाइप की जगह आप बोलकर अकाउंट नंबर एड कर सकेंगे। Google Pay हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आपकी बात समझेगा। इसके अलावा गूगल पे में अब My Shop फीचर भी मिलेगा जिसकी मदद दुकान वाले अपनी दुकान की लिस्टिंग कर सकेंगे।