मोबीक्विक ने लॉन्च किया रुपे कार्ड…
नई दिल्ली। डिजिटल मोबाइल वॉलेट की सुविधा देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मोबीक्विक ने अपना रुपे कार्ड लॉन्च किया। कंपनी ने इस नि:शुल्क प्रीपेड कार्ड के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और एक्सिस बैंक के साथ हाथ मिलाया है। इसके साथ ही मोबिक्विक यूजर्स को इस कार्ड पर अपने मोबीक्विक वॉलेट बैलेंस से दो लाख रुपये तक प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी 190 देशों के 41 लाख से अधिक व्यापारियों को कार्ड और वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल करने की अनुमति देगी। कंपनी के अनुसार यह कार्ड पूरी तरह नि:शुल्क और डिजिटल होगा। कंपनी की सह संस्थापक और सीओओ उपासना टाकू ने इसे लेकर कहा कि यह एक साल के अंदर हमारा दूसरा प्रीपेड कार्ड है। हमारा यह कदम भारत में वित्तीय समावेशन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।