यूपी-बिहार समेत इन राज्‍यों में होगा मानसून मेहरबान

नई दिल्ली। देश के तमाम हिस्‍सों को तर करने के बाद अब मानसून गंगा के मैदानी इलाकों पर मेहरबान होने वाला है। लंबे समय से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों में बारिश का सिलसिला तेज होने वाला है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मानसूनी गतिविधियां इस समय गंगा के मैदानी क्षेत्रों में पहुंच रही हैं। अगले 24 घंटे में दिल्ली में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के सिक्किम भागों और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बाकी पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका है।

बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट:-
आज बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में चालू मानसून काल में अब तक औसत करीब 20 इंच वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन अभी करीब 10 इंच ही हुई है। ताजा बारिश से हालत सुधरने का अनुमान है। राजधानी पटना में झमाझम वर्षा से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के इन 19 जिलों- पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश व बाकी जगह अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बीते 24 घंटे में यहां हुई बारिश:-

  • बीते 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
  • जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, यूपी, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
  • उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गांगेय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *