बिजनेस। बिजनेस करने की इच्छा कई लोगों के मन में होती है, लेकिन लागत का इंतजाम न हो पाने के कारण उनका बिजनेस करने का सपना अधूरा ही रह जाता है, लेकिन कुछ बिजनेस आइडिया ऐसे होते हैं, जिन्हें शुरू करने में लागत कम आती है और मुनाफा जमकर होता है।
इनमें से कुछ बिजनेस आइडिया तो ऐसे हैं, जिनमें रिस्क फैक्टर भी कम है। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा ही बिजनेस के बारे में, जी हां, आपको हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है काजू की खेती का। तो चलिए जानते है…
हर मौसम में खाया जाता है काजू:- सूखे मेवे की श्रेणी में आने वाला काजू एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो हर मौसम में खाया जाता है। साथ ही इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग खाते हैं। ऐसे में काजू के व्यापार से जुड़ना फायदे का सौदा है। इसके लिए काजू की खेती करना अच्छा विकल्प है। इसकी खेती करने में लागत भी कम आती है और मुनाफा भी अच्छा होता है।
आम के आम गुठलियों के भी दाम:- काजू की खेती करके और काजू को बाजार में बेचकर तो आप लाखों रुपये की कमाई कर ही सकते हैं। इसके अलावा काजू के छिलके को भी बेच सकते हैं। दरअसल काजू के छिलके का
उपयोग पेंट और लुब्रिकेंट्स बनाने में होता है। यानीकि आपको इस बिजनेस को करने में अपने फाइनल प्रोडक्ट के दाम तो मिलेंगे ही, इससे बचा वेस्ट बेचकर भी अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
गर्मी में बढ़ता है काजू:- काजू की एक फसल को तैयार होने में 3 वर्ष का समय लगता है। साथ ही यह गर्मी के मौसम में तेजी से बढ़ता है। ऐसे में यह समय इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सही माना जा सकता है। इस बिजनेस की एक खास बात यह भी है कि इसके पौधे को लगाने के बाद कई सालों तक आपको दोबारा पौधा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आप एक हेक्टेयर भूमि में 500 पेड़ लगाकर कई वर्षों के लिए फुरसत हो सकते हैं। वहीं एक पेड़ से करीब 20 किलो काजू की पैदावार होती है। यानी कि एक हेक्टेयर जमीन से करीब 10 टन काजू पैदा होता है। आप इसकी पूरी प्रोसेसिंग करने के बाद इसे करीब 1200 रुपये किलो बेच सकते हैं। इस तरह आप कुछ ही दिनों में लाखों रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।