जम्मू-कश्मीर। देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रही साइना ने कुछ समय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खिलाड़ियों के साथ बिताया। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने खेल को उत्कृष्ट करने के लिए अधिक से अधिक परिश्रम करने को कहा। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नियमित अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए साइन नेहवाल से मिलने का अनुभव काफी खास रहा। खिलाड़ियों ने साइना से बैडमिंटन के टिप्स लिए और सेल्फी भी ली। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने साइना का स्वागत किया और उन्हें स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जारी गतिविधियों से भी अवगत करवाया। इस दौरान पैरालंपिक खिलाड़ी राकेश कुमार व अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।