Motorola 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन कर सकता है लॉन्च
नई दिल्ली। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि मोटोरोला के फोन में सैमसंग का 200 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। मोटोरोला के इस 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की लॉन्चिंग 2022 के जून-जुलाई में हो सकती है। सैमसंग ने इसी साल सितंबर में 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP1 सेंसर पेश किया है। मोटोरोला के अलावा 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ फोन लॉन्च करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शाओमी भी है। शाओमी की प्लानिंग भी अगले साल के लिए ही है। इसके अलावा सैमसंग भी 2023 तक 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के 200 मेगापिक्सल वाले ISOCELL सेंसर में पिक्सल की साइज 0.64 माइक्रोन है। इस लेंस के जरिए यूजर्स 12.5-200 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन के बीच फोटो क्लिक कर सकेंगे।