प्रदेश के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 30 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे अभ्यर्थी
हिमाचल प्रदेश। प्रदेश के निजी और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अब पात्र अभ्यर्थी 30 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। उसके बाद उन्हें संबंधित संस्थान में स्पॉट राउंड से प्रवेश मिलेगा। प्रदेश तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों पर संस्थान स्तर पर 30 नवंबर तक स्पॉट राउंड करवाया जाएगा। इसमें केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल से आवेदन फार्म का प्रिंट जरूर निकालें। अभ्यर्थियों के आवेदन संस्थान स्तर पर पूर्व निर्धारित नियमों के तहत प्रवेश के लिए दैनिक आधार पर सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक लिए जाएंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दोपहर ढाई बजे से मेरिट अनुसार रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले दिन तैयार की गई मेरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में निर्धारित सभी प्रकार की फीस और अन्य फंड चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही जमा करवाने होंगे।