नौकरी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीएससी एडीपीओ परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर कुंजी पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति:-
एमपीपीएससी एडीपीओ परीक्षा 2022 का आयोजन 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया गया था। परीक्षा कुल 500 अंकों की थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए लिंक पर सात दिनों के भीतर उत्तर कुंजी पर आपत्ति, दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि जारी की गई एमपीपीएससी एडीपीओ उत्तर कुंजी 2022 प्रोविजनल है। उम्मीदवार इस पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
इतने पदों पर हुई थी परीक्षा:-
एडीपीओ परीक्षा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के 92 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई। इस साल जुलाई और अगस्त में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।