नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दिया कि पीएम मोदी ने बैठक में साल 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स(बाजरा) ईयर के रूप में मनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, मिलेट्स से पोषण अभियान को बढ़ावा दिया जा सकता है। लाखों लोग G-20 समिट में आ रहे हैं, जहां भी संभव होगा हम खाने में उनके लिए मिलेट्स से बना कुछ खाना भी रखेंगे। PM मोदी ने मिलेट्स की गीत स्पर्धा, मिलेट्स की निबंध स्पर्धा, मिलेट्स पर स्कूल-कॉलेजों में चर्चा का आह्वान भी किया है, उन्होंने कहा है कि ये एक जन आंदोलन बनना चाहिए।
बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार के अनुरोध पर 2023 को बाजरा के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है। ऐसे में बाजरे को बढ़ावा देने के लिए सांसद अपनी बैठकों में बाजरे की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों की श्रेणी में आने वाले 85 प्रतिशत से अधिक भारतीय किसान बड़ी संख्या में बाजरा उगाते हैं, इन अनाजों की खपत में वृद्धि से उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिलेगी।
कबड्डी जैसे खेलों पर दें विशेष ध्यान :-
बैठक में पीएम मोदी ने कबड्डी जैसे भारतीय खेलों पर भी चर्चा की। उन्होंने सांसदो से अपील की कि वे कबड्डी जैसे भारतीय खेलों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी बीजेपी की पहल रही है।