नई दिल्ली। ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एहतियातन येलो अलर्ट जारी करते हुए कई पाबंदियां लगायी हैं, जिनमें सिनेमाघरों को बंद करना भी शामिल है और इसको लेकर गुरुवार को मल्टीप्लेक्स ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मुलाकात की तथा सिनेमाघर खोलने की अनुमति देने की गुजारिश की। एसोसिएशन ने तर्क दिया कि सिनेमाघर दूसरी ऐसी जगहों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित जगह हैं, जिन्हें गाइडलाइंस के तहत छूट दी गयी है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मार्च 2020 से फिल्म इंडस्ट्री काफी आर्थिक चुनौतियां का सामना कर रही है जिससे कई बड़ी फिल्मों की रिलीज को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है। मल्टीप्लेक्स ओनर्स ने डिप्टी सीएम से गुजारिश की है कि मनोरंजन इंडस्ट्री को भी दूसरे उद्योग की तरह ही देखा जाए क्योंकि सिनेमाघरों ने यह साबित किया है कि वो जनता और अपने कर्माचारियों के लिए सुरक्षित हैं। क्योंकि सुरक्षा प्रोटोकॉल्स का पूरा पालन भी किया गया है।
येलो अलर्ट घोषित होने से पहले दिल्ली में सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति दी जा चुकी थी। जनवरी में राधे श्याम, पृथ्वीराज और अटैक जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।