Navi Mumbai airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर आज नया इतिहास रचा गया है. दरअसल, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज पहले कमर्शियल विमान की सफल लैंडिंग हुई, जिसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी. जानकारी के मुताबिक, विमान की आज यानी रविवार की दोपहर एयरपोर्ट के उत्तरी गेट साइट पर लैंडिंग हुई.
क्या है इसका उद्देश्य?
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग इस वजह से भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अहम विमानन परियोजना है. ऐसे में आज इस अवसर पर CIDCO और NMIAL के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इससे पहले भी रचा था इतिहास
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में भी इस एयरपोर्ट ने एक इतिहास कायम किया था. उस दौरान भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक दक्षिणी गेट पर लैंड किया था. एयरपोर्ट पर मल्टी रोल टेक्टिकल एयरलिफ्टर (IAF C-295) ने पहली दफा लैंडिंग की थी.
एयरपोर्ट के खास होने की वजह?
- नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इससे मुंबई में मौजूद दूसरे हवाई अड्डों पर कम दबाव होगा.
- वहीं, इस नया एयरपोर्ट के बनने से यात्रियों और कार्गों का बोझ कम होगा. इससे आना जाना भी आसान होगा.
- इसके साथ ही इस एयरपोर्ट के बनने से आर्थक विकास में तेजी आएगी. स्थानीय उद्योगों, व्यापार और रोजगार में काफी हलचल आएगी.
कोरोना काल में हुई थी एयरपोर्ट निर्माण की शुरुआत
बता दें कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के निर्माण की शुरुआत कोरोना माहामारी के दौरान अगस्त 2021 में हुई थी. ऐसे में अब ये बनकर तैयार हो चुका है, ऐसे में इसका संचालन साल 2025 से शुरू होगा.
इसे भी पढें:-Weather: कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए साल का स्वागत; इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग का अलर्ट