Delhi: आज देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. सुबह 10 बजे से चुनाव शुरू हुआ. वहीं पीएम मोदी ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया. शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा. इसके अलावा आज ही शाम तक मतदान के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
सीपी राधाकृष्णन की जीत पक्की
मतदान केंद्र पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “अंतरात्मा से मतदान करने के बाद भी NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन एक बड़े अंतर के साथ विजयी होंगे.”
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन जी की जीत सुनिश्चित है. संख्या में हम काफी आगे हैं, पूरा NDA एकजुट है और NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन शानदार तरीके से जीतेंगे.”
शाम 5 बजे तक वोटिंग, फिर आएगा रिजल्ट
फिलहाल उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज है. ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं, जो संसद के कामकाज में अहम भूमिका निभाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहला वोट डालेंगे. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राम मोहन नायडू के साथ-साथ शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को इस चुनाव प्रक्रिया के लिए आधिकारिक एजेंट नियुक्त किया गया है. वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होगी और देर शाम परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:-कौन बनेगा भारत का 15वां उपराष्ट्रपति? संसद में आज होगी वोटिंग