Delhi: दिल्ली के यमुना विहार से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक पिज्जा हट के ग्राउंड फ्लोर पर बने इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक धमाका हो गया जिसके बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और आसपास मौजूद गैस सिलेंडर और वाहन इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कुल पांच लोग झुलस गए, जिनमें तीन पिज्जा हट के कर्मचारी और दो राहगीर शामिल हैं.
LPG सिलेंडर में आग लगने से हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक, बीती रात 8 बजे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी थी. जहां आग लगी वही पर सड़क के किनारे चाय की दुकान चलाने वाले ने अपनी दुकान का सामान रखा हुआ था. जिसमे गैस सिलेंडर भी था.
आग की चपेट में सिलेंडर आया और एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसके साथ ही वहां पर एक स्कूटी भी खड़ी थी. आग लगने से स्कूटी का पेट्रोल टैंक में भी ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची
आग की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका. बता दें, बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पिज्जा हट है जबकि पहली मंजिल पर एक ऑफिस है और सेकेंड फ्लोर रिहायशी है. हालांकि, हादसे के वक्त ऊपर दोनों फ्लोर खाली थे. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
पुलिस ने क्या बताया?
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ब्लास्ट तकनीकी खराबी के चलते हुआ, हालांकि सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमाके के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी घमासान, जानें किस सांसद ने क्या कहा