Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महाराणा प्रताप कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से यूपी के बड़ौत तक चलने वाली इलेक्ट्रिक इंटर-स्टेट एसी बस सेवा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) के उद्घाटन के साथ ही ‘चलो ऐप’ को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया. इस दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह के साथ बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, दिल्ली परिवहन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कैनरा बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
हमारे सरकारी अधिकारी हनुमान जैसे- CM रेखा गुप्ता
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारे सरकारी अधिकारी हनुमान जैसे हैं, जब से हमारी सरकार सत्ता में आयी है, अधिकारियों को काम करने का एक आदर्श माहौल मिल रहा है और वे नये-नये विचार लेकर आ रहे हैं.’’ गुप्ता ने परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और विभाग के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अब से हर महीने एक नये राज्य के लिए बस चलाई जाए.
हम रूट का रेशनलाइजेशन कर रहे- रेखा गुप्ता
सरकार की अन्य पहलों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा कि वे रूट युक्तिकरण (Rationalization) स्टडी भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ रूट पर 15 बसें चल रही थीं, जबकि कुछ पर एक भी नहीं थी. हम रूट का रेशनलाइजेशन कर रहे हैं ताकि हर रूट पर बसों की पर्याप्त संख्या हो.”
पहले महरौली में बस ठीक करने नरेला से आते थे कर्मचारी- CM
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार में, अगर महरौली में कोई बस खराब हो जाती थी, तो उसे ठीक करने के लिए कर्मचारी नरेला से आते थे, जिससे अनावश्यक देरी होती थी. उन्होंने कहा, ”हमने एक ऐसी व्यवस्था लागू की है जिसमें गाड़ियां नजदीकी डिपो से आएंगी. इससे समय और पैसा बचेगा और यातायात जाम भी कम होगा.”
इंटर-स्टेट बस सेवा का रूट और टाइमिंग
नई दिल्ली–बड़ौत एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा कश्मीरी गेट से शुरू होकर खजूरी खास, भजनपुरा, लोनी बॉर्डर, बागपत और सरूरपुर होते हुए बड़ौत तक जाएगी. दिल्ली से बड़ौत जाने वाली बसें सुबह 4:50, 5:20 और 5:50 बजे तथा शाम को 5:00, 5:30 और 6:00 बजे रवाना होंगी. वहीं, बड़ौत से दिल्ली के लिए सुबह 7:00, 7:30 और 8:00 बजे, और शाम को 7:30, 8:00 और 8:30 बजे बसें चलेंगी. इस रूट की कुल लंबाई लगभग 60 किलोमीटर है. महाराणा प्रताप आईएसबीटी और बड़ौत के बीच पूरे रूट के लिए न्यूनतम किराया 32 रुपये और अधिकतम किराया 125 रुपये निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-झारखंड में पुलिस से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, भारी मात्रा में घातक हथियार बरामद