Delhi: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है. जहां उत्तर और मध्य भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दक्षिण के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश जारी रह सकती है.
उत्तर भारत में सर्दी ने दी दस्तक
दूसरी ओर, उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा में अब सुबह-शाम की ठंड महसूस की जाने लगी है. तापमान गिरने के साथ ही लोगों ने कूलर और एसी का इस्तेमाल बंद कर दिया है और गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है. रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट से यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.
दिल्ली में लगातार गिर रहा तापमान
दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम हल्की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहने और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 17 और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से 1.3 डिग्री कम है.
इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल, दक्षिण ओडिशा में गुरुवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 16 अक्टूबर को मराठवाड़ा, गोवा में गरज के साथ तूफ़ान और बिजली कड़कने की संभावना है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में
दिल्ली में बुधवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 300 से ऊपर चला गया जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई (345) दर्ज किया गया, इसके बाद वजीरपुर (325), द्वारका सेक्टर-आठ (314) और डीयू नार्थ कैम्पस व सीआरआरआई मथुरा रोड (दोनों केंद्रों पर 307) का स्थान रहा.
इसे भी पढ़ें:-बाड़मेर में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, चार दोस्तों की मौत