पीएम मोदी से मिले सीएम भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

Delhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.  जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भजनलाल शर्मा के बीच करीब 1 घंटे तक लंबी चर्चा हुई. ऐसे में अब इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गईं और कैबिनेट विस्तार की भी अटकलें लगाई गईं.

राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में छह पद खाली

दिवाली के बाद मुख्यमंत्री शर्मा और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह पहली आधिकारिक बैठक रही, इसलिए राजनीतिक रूप से इसका महत्व और बढ़ जाता है. पिछले कुछ समय से राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं लगातार जोर पकड़ रही हैं. वर्तमान में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में छह पद खाली हैं और भाजपा नेतृत्व इन पदों पर जल्द निर्णय ले सकता है. प्रदेश के क्षेत्रीय संतुलन, समाजिक प्रतिनिधित्व और संगठनात्मक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नए चेहरों को लाने की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं.

3 महीने में दूसरी मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तीन महीने में ये प्रधानमंत्री से दूसरी मुलाकात है. इससे पहले 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात हुई थी. वहीं इस मुलाकात के बाद अब प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार सहित राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं. क्योंकि बीते दिनों गुजरात में मंत्रिमंडल फेरबदल किया गया था वहीं अब इसी क्रम में राजस्थान मे भी मंत्रिमंडल विस्तार के क़यास लगाए जा रहे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई चर्चा?

आपको बता दें प्रदेश में बीजेपी सरकार को बने करीब दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए जल्द राजनीतिक नियुक्तियों भी की जानी है तो वहीं दूसरी ओर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश भाजपा के कई नेता संकेत दे चुके हैं. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार काफी समय से हो रहा है लेकिन अब एक बार फिर भजनलाल शर्मा की दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें:-मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को लगी चोट, ICU में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *