Delhi: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के स्टाफ क्वार्टर्स में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों के शव जली हुई हालत में बरामद हुए हैं, जिसमें 10 साल की उनकी बेटी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें रात को 2:39 पर डीएमआरसी क्वार्टर के घरेलू सामान में आग लगने की कॉल मिली थी, जिसके बाद 6 गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया था. ये आग पांचवें फ्लोर पर लगी थी. इस आग में जब दमकल की टीम अंदर पहुंची तो वहां पर तीन लोगों के शव जली हालत में मिले.
मृतकों की पहचान 42 साल के अजय, 38 साल की नीलम और 10 साल की जान्हवी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
ये पूरी घटना दिल्ली के आदर्श नगर इलाके की है. बता दें कि मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास डीएमआरसी के क्वार्टर हैं. इस घटना में पति-पत्नी और एक बच्चे की जलने की वजह से मौत हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है कि क्या यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ या इसके पीछे कोई और कारण था. इस घटना के बाद से मेट्रो स्टाफ क्वार्टर्स और पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी के 5 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, 1 लाख युवाओं की बदलेगी तकदीर