Rojgar Mela 2026: इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में मंडल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से बड़ी संख्या में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां लगभग एक लाख युवाओं को मौके पर ही रोजगार उपलब्ध कराएंगी. सरकार के एक बयान में यह बात कही गई.
कौशल विकास मिशन के तहत लगेगा रोजगार मेला
यूपी सरकार के बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत राज्य सरकार कौशल प्रशिक्षण, उद्योग सहभागिता और रोजगार मेलों के समन्वित मॉडल के जरिए लाखों युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से काम कर रही है. सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए साल 2026 की शुरुआत में प्रदेश के 5 जिलों में मंडल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है.
एक लाख रोजगार सृजित
यह रोजगार मेले मंडल मुख्यालय वाले जिलों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, मुजफ्फरनगर में आयोजित किए जाएंगे. इसमें संबंधित मंडल के सभी जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे. हर रोजगार मेले में लगभग 100-100 कंपनियां भाग लेंगी और 20-20 हजार युवाओं को रोजगार देंगी. इस तरह पांचों रोजगार मेलों से एक लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है. इन मेलों के लिए तिथि जल्द ही फाइनल करके जारी की जाएगी.
अब तक 2.26 लाख से अधिक ग्रामीण युवाओं को मिला रोजगार
सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस रणनीति अपनाई है. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत आयोजित 1,624 रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 2.26 लाख से अधिक ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:-देशभर में कड़ाके की ठंड जारी, 4 राज्यों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल