बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नबीन, बिहार में चार बार रह चुके हैं विधायक

Delhi: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पार्टी का 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. आज बीजेपी के मुख्यालय में उनके नाम का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए है, जिनकी उम्र 45 साल है. वह बिहार के ऐसे पहले नेता हैं, जो इस पद तक पहुंचे हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई नेता मंच पर मौजूद रहे। 

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बधाई भी दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नबीन जी को दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कई महीनों से संगठन पर्व यानि पार्टी का छोटी सी इकाई से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने तक की प्रक्रिया लोकतांत्रित तरीके से भाजपा के संविधान के तरीकों और उसमें बताई गई हर बात ध्यान में रखकर लगातार चल रही थी। आज उसका विधिपूर्वक समापन हुआ। मैं देशभर के कार्यकर्ताओं को इस प्रक्रिया को सफल बनाने के  लिए अभिनंदन करता हूं। 

कौन हैं नितिन नबीन?

रांची में जन्‍मे नितिन नबीन के पिता नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी बीजेपी के सीन‍ियर लीडर थे. वह पटना वेस्ट से बिहार विधानसभा में चार बार व‍िधायक रहे. नबीन की शादी दीपमाला श्रीवास्तव से हुई है और उनके एक बेटा और एक बेटी है. नितिन नबीन खुद बिहार से पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने बांकीपुर सीट से आरजेडी की रेखा कुमारी को हराया. नबीन अपनी सादगी और जमीन से जुड़ाव के कारण कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

इसे भी पढ़ें:-77th Republic Day: इस बार कर्तव्य पथ पर परेड में आमंत्रित किये गए 10 हजार खास मेहमान, जानें कौन-कौन हैं शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *