Delhi: भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन नई जिम्मेदारी संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. पार्टी संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए एक्शन शुरू कर दिया है. पदभार ग्रहण करने के थोड़ी देर बाद ही उन्होंने आगामी विभिन्न चुनावों के लिए प्रमुख नेताओं को प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त करने का ऐलान किया है. नितिन नबीन ने अगामी तीन राज्यों में आने वाले समय में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया है.
विनोद तावड़े को केरल का चुनाव प्रभारी नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी की ओर जारी लेटर के मुताबिक पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े को केरल का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया जबकि केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री शोभा करंदराजे को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.
आशीष शेलार बने तेलंगाना चुनाव प्रभारी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने आने वाले तेलंगाना नगर पालिका और कॉर्पोरेशन चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं. आशीष शेलार को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.
राम माधव को ग्रेटर बेंगलुरु कॉर्पोरेशन चुनाव की जिम्मेदारी
बीजेपी के सीनियर नेता राम माधव को ग्रेटर बेंगलुरु कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए पार्टी ने चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पुनिया और महाराष्ट्र से पार्टी के विधायक संजय उपाध्याय को सौंपी गई है. यह सभी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार में छटा घना कोहरा, बढ़ा तापमान और अब बारिश के आसार