Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह द्वारका कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद प्रशासन और पुलिसबल हाई अलर्ट पर आ गए. साइबर सेल धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है. बम जिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
ईमेल के जरिए दी गई धमकी
पुलिस के मुताबिक, बम धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. साइबर सेल धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल कहां से और किसने भेजा.
गुरुग्राम के 13 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे भेजे ईमेल
साइबर सिटी में 13 निजी स्कूलों में बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी कर दी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही संबंधित स्कूलों में पुलिस की टीमों ने पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार समेत 8 राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी, 50 की स्पीड से हवा, IMD अलर्ट जारी