यूपी-बिहार समेत 8 राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी, 50 की स्पीड से हवा, IMD अलर्ट जारी

Weather news: देशभर में कड़ाके की ठंड से लोग पहले ही परेशान हैं और अब लगातार हो रही बारिश ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं. मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन राज्यों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. उत्तराखंड में 28 जनवरी को कुछ इलाकों में हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. बिहार में 28 जनवरी को बारिश के साथ बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं चलने की संभावना है. सिक्किम में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 30 जनवरी 2026 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 1 और 2 फरवरी को पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

दिल्ली में कल मौसम कैसा रहेगा

दिल्ली में 28 जनवरी को बारिश की चेतावनी है. इस बारिश के चलते कल तापमान में भी 1 से 2 डिग्री की कमी देखने को मिलेगी. बारिश की वजह से कहीं-कहीं ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ती नजर आई. दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बता दें कि 23 जनवरी को भी दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई थी जिससे अगले दिन तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.

यूपी में कल मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग ने 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तेज हवा भी चलेंगी. लखनऊ, कानपुर,लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, बस्ती,बाराबंकी,संत कबीर नगर, महाराजगंज,देवरिया और गोरखपुर में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. लखनऊ का कल अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

बिहार का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज समेत कुल 5 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से गुरुवार तक इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे. तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

बिहार में भी 28 जनवरी को बारिश का असर देखने को मिलेगा. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सीतामढ़ी में अगले 15 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. पटना में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर का हाल

उत्तराखंड में 28 जनवरी को भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट है. नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मसूरी में तापमान 16 से 8 डिग्री और देहरादून में 18 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन शीतलहर जारी रहेगी. कांगड़ा, मंडी, सोलन, हमीरपुर और सिरमौर में ठंड का असर रहेगा. मनाली में तापमान माइनस 1 से माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में 28 जनवरी को बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन सुबह के समय ठंडी हवाएं चलेंगी. श्रीनगर में अधिकतम तापमान 3 और न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें:-संसद का बजट सत्र आज से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुआ आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *