दिल्‍ली में चमकेंगे सभी एंट्री गेट, प्रवेश द्वारों का होगा सुंदरीकरण, पीडब्ल्यूडी के प्लान पर तेज हुआ काम

Delhi : राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण किया जाएगा। जिनमें आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर, मयूर विहार फेज-एक, बदरपुर, गुरुग्राम बॉर्डर व टीकरी बॉर्डर आदि पहले चरण में शामिल हैं। सभी प्रवेश द्वारों पर सुंदर से सजाया जाएगा। सभी गेट को अलग अलग आकार दिया जाएगा। इस दौरान यहां रोशनी की अच्छी व्यवस्था के साथ साथ हरियाली भी विकसित की जाएगी। योजना के तहत बॉर्डर का 200 मीटर के भाग का सुंदरीकरण किया जाएगा।

सुंदरीकरण में इतने रुपये होंगे खर्च?

इस सुंदरीकरण पर एक करोड़ 82 लाख की राशि खर्च होगी। जिसमें सिविल कार्य पर एक करोड़ 33 लाख, उद्यान पर सात लाख और इलेक्ट्रिक से संबंधित कार्य पर 41 लाख रुपये होंगे खर्च। इसी प्रकार टीकरीकलां बॉर्डर के सुंदरीकरण पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

दिल्‍ली सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अभी आप शहर में किसी भी बॉर्डर से प्रवेश करते हैं आपको प्रतीत ही नही होगा कि आप देश की राजधानी में प्रवेश कर गए हैं। इसके दौरान कहीं भी आपको ये लिखा नही मिलेगा कि दिल्‍ली में आपका स्‍वागत है। जबकि पड़ोसी राज्यों में ऐसा नहीं है।

दिल्ली की विरासत की दिखाई देगी झलक

जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर पर प्रवेश करते ही दिल्ली की विरासत की झलक दिखाई देगी। दिल्ली में ऐसा क्‍या खास है ये बाहर से आने वाले लोग जान सकेंगे। ऐसे में सरकार की योजना सभी गेटों को अलग अलग रूप देने की है। बताया गया कि इस योजना में पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पर्यटन व परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) काम करेगा।

इस जगहों पर होगा काम
  • प्रवेश द्वार से 200 मीटर के हिस्से का सुंदरीकरण किया जाएगा।
  • दिल्ली में आपका स्वागत है, इसे प्रभावी तरीके से दर्शाया जाएगा।
  • अगर मेट्रो लाइन गुजर रही है तो उसके हिस्से को आकर्षक बनाया जाएगा।
  • बागवानी पर भी जोर रहेगा
  • राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट व दांडी मार्च आदि को कलात्मक तरीके से दिखाया जाएगा।
  • दिल्ली की प्रगति और जीवन शैली को चित्रित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :- Brahmos: CTI ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग का नाम ब्रह्मोस मार्ग रखने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *