गृह मंत्री शाह से मिलीं कंगना रनौत, प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति की दी जानकारी 

Delhi: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों में मदद के लिए सांसद कंगना रनौत वीरवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं. सांसद कंगना ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में 30 जून की रात को आई भीषण प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति की विस्तृत जानकारी गृह मंत्री को दी.

कंगना रनौत ने एक्स पर साझा की जानकारी

गृहमंत्री से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए कंगना रणौत ने लिखा, ”आज नई दिल्ली में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मंडी लोकसभा में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की.”

कंगना रनौत ने कहा, ”मंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा. केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ी है.”

कंगना रनौत पर उठे थे सवाल

बता दें कि  पिछले महीने के आखिरी में मंडी में भारी बारिश से आई आपदा ने तबाही मचाई थी. कई घर तबाह हो गए, कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कंगना रनौत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कंगना आपदा के बाद कई दिनों तक प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचीं. 

इसको लेकर जब पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमलोगों की चिंता है, लेकिन जिनको आपदा की चिंता नहीं है, मैं उनपर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.

रिपोर्ट आते ही जारी होगी राहत राशि

गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के इस संकट काल में पूरी तरह राज्य सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाएगी. सात सदस्यीय केंद्रीय टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लौटी है. रिपोर्ट मिलते ही राहत राशि जारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-इंग्‍लैंड के खिलाफ 37 रन बनाकर बाहर हुए ऋषभ पंत, ईशान किशन की हो सकती है एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *