Gorakhpur: उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर में पुलिस विभाग की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए ₹800 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया है. इनमें पीएसी, महिला पीएसी बटालियन, विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ), पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय और पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल शामिल हैं.
यहां जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य हैं, वे सभी पुलिकर्मियों को सुविधानजक वातावरण उपलब्ध कराने से संबंधित हैं. इनमें से एक प्रोजेक्ट 26वीं वाहिनी पीएसी में 11 मंजिला बैरक टॉवर भी है, जिसका लोकार्पण गुरुवार 24 जुलाई को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके अलावा पीएसी महिला बटालियन, पीटीएस, एसएसएफ के भवन और पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा.
बहुमंजिला बैरक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
26वीं वाहिनी पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी) गोरखपुर परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला बैरक बनाया गया है.11 मंजिला बैरक टॉवर बनाने के लिए 11 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई थी. टॉवर के भूमि तल पर डायनिंग हाल, लॉबी किचन, बरामदा, टॉयलेट, दो लिफ्ट, दो स्टेयरकेस का निर्माण कराया गया है.
अंतरित निर्माण परियोजनाएँ (समाप्ति लक्ष्य 2026):
- महिला पीएसी आवासीय भवन: ₹225 करोड़ (जून 2026)
- महिला पीएसी अनावासीय भवन: ₹119 करोड़ (अगस्त 2026)
- पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय आवासीय भवन: ₹41 करोड़ + ₹125 करोड़ (मार्च 2026)
- विशेष सुरक्षा बल द्वितीय वाहिनी अनावासीय भवन: ₹81 करोड़ (जून 2026)
- विशेष सुरक्षा बल द्वितीय वाहिनी आवासीय भवन: ₹186 करोड़ (जून 2026)
- पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल दो ब्लॉक: ₹28 करोड़ (मार्च 2026)
इन चीजों की है व्यवस्था
टॉवर के प्रथम तल पर डायनिंग हाल, ओपेन टैरेस, लॉबी, रिक्रिएशन हाल, टॉयलेट, लिफ्ट, स्टेयरकेस निर्मित है. जबकि द्वितीय तल से 11वें तल तक प्रत्येक फ्लोर पर चार कमरे बनवाए गए हैं. हर कमरा पांच जवानों की क्षमता का है. इसके अलावा चार टॉयलेट, लिफ्ट और स्टेयरकेस का निर्माण हुआ है. कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (भवन खंड) द्वारा बनाए गए इस बैरक टॉवर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आरसीसी टैंक, सेप्टिक टैंक, विद्युत आपूर्ति हेतु डीजी सेट, फायर सेफ्टी आदि की भी व्यवस्था की गई है.
2026 तक पूरा करने का लक्ष्य
– पीएसी की महिला बटालियन के लिए 225 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण जून 2026 तक पूरा हो जाएगा.
– पीएसी की महिला बटालियन के लिए 119 करोड़ रुपये की लागत से अनावासीय भवनों का निर्माण अगस्त 2026 तक पूरा हो जाएगा.
– पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की क्षमता दोगुना करने के लिए 41 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण मार्च 2026 तक पूर्ण हो जाएगा.
– पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की क्षमता दोगुना करने के लिए 125 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण मार्च 2026 तक पूर्ण हो जाएगा.
– विशेष सुरक्षा बल, द्वितीय वाहिनी के लिए 81 करोड़ रुपये की लागत से अनावासीय भवनों का निर्माण जून 2026 तक पूरा हो जाएगा.
– विशेष सुरक्षा बल, द्वितीय वाहिनी के लिए 186 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण जून 2026 तक पूरा हो जाएगा.
– पुलिस लाइन में 28 करोड़ रुपये की लागत से बहु मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल के दो ब्लॉक का निर्माण मार्च 2026 तक पूर्ण हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-गृह मंत्री शाह से मिलीं कंगना रनौत, प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति की दी जानकारी