Mahashivratri 2025: बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व है, ऐसे में रामनगरी अयोध्या में हर हर महादेव… के उद्घोष के साथ महाशिवरात्रि का उल्लास बिखरेगा, जिसके लिए शिवालयों को भव्यता प्रदान की गई है. महाशिवरात्रि के इस मौके पर आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में शिवभक्त अयोध्या पहुंचकर ऐतिहासिक शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पूजन-अर्चन कर अपनी आस्था अर्पित करेंगे.
महाशिवरात्रि पर 15 लाख श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना
हालांकि अयोध्या में महाशिवरात्रि से पहले ही भक्तो का रेला उमड़ पड़ा है. वहीं, बुधवार को 15 लाख श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है. जबकि इससे पहले मंगलवार को करीब आठ लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं, जो दर्शन-पूजन कर रहे हैं.
डेढ़ किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतारे
ऐसे में अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. सुबह पांच बजे से ही मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू हो गया है. वहीं, मंगलवार होने के चलते हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. ऐसे में करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबी लाइनों में श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है.
इसे भी पढें:-Delhi Assembly: विधानसभा में सबसे पहले पेश होगी शराब घोटाले से जुड़ी CAG की रिपोर्ट, AAP के 11 MLA सस्पेंड