Delhi Budget: केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. ये बजट पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत ज्यादा है. ऐसे में चलिए जानते है कि इस बजट में दिल्ली वालों के लिए क्या-क्या घोषणाएं हुई हैं.
Delhi Budget: स्वास्थ्य बीमा, महिलाओं को 2500
दरअसल, दिल्ली सरकार में वित्त विभाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के ही पास है. ऐसे में उन्होंने विधानसभा में बजट में घोषणा करते हुए दिल्ली के लोगों को अब 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने वादा किया. साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने ये भी कहा कि ‘महिला समृद्धि योजना’ के लिए बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत योजना के दायरे में आने वाली दिल्ली की हर महिला को प्रत्येक महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
Delhi Budget की प्रमुख घोषणाएं
- कैपिटल एक्सपेंडिचर में करीब दोगुनी कर दी गयी है. पिछले बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर 15 हज़ार करोड़ था जिसे इस बजट में बढ़ाकर 28 हज़ार करोड़ कर दिया गया है.
- आयुष्मान योजना दिल्ली में जल्द लागू हो जाएगी.
- केंद्र के जन आरोग्य योजना में 5 लाख और जोड़कर दिल्ली सरकार देगी. यानी 10 लाख का कवर देंगे. इस योजना के लिए 2144 करोड़ का आवंटन किया गया.
- महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ का आवंटन.
- 210 करोड़ मातृत्व वंदन योजना के लिए आवंटित.
- पानी, बिजली और सड़क का विकास किया जाएगा.
- दिल्ली के सड़क परिवहन और आधारभूत संरचना के विकास और NCR से कनेक्टिविटी पर 1000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
- महिला सुरक्षा के लिए 50 हजार अतिरिक्त CCTV लगाए जाएंगे.
- पुल के निर्माण और रखरखाव पर 3843 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
- JJ कॉलोनी (झुग्गियों के विकास) के विकास के लिए 696 करोड़ का आवंटन.
- PM आवास योजना को स्वीकार करेंगे. इसमें 20 करोड़ का आवंटन.
- 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोलेंगे. इसके लिए 100 करोड़ का बजट.
इसे भी पढें:- Stock Market: जोरदार उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स–निफ्टी का हाल