दिल्ली हाईकोर्ट में 10वीं, 12वीं पास के लिए शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

Delhi HC: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में ड्राइवर और डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास कर ली है और एक स्थायी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं. इसकी अंतिम तारीख 24 सितंबर 2025 की रात 11 बजे तय की गई है. यानी उम्मीदवारों के पास अब कुछ ही दिन बचे हैं.

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस  के साथ कम से कम दो साल का ड्राइविंग अनुभव भी होना अनिवार्य है. अगर उम्मीदवार वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी. कम-प्रोसेस सर्वर के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

ऐसे होगा चयन

भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद ड्राइविंग स्किल टेस्ट यानी प्रैक्टिकल टेस्ट होगा. अंतिम चरण में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

कैसे अप्लाई करें?
  • DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, योग्यता और अनुभव भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

इसे भी पढ़ें:-नवरात्रि में क्या करें और क्या ना करें? जान लें जरूरी नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *