Delhi Metro: राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में 5 लोग घायल हो गए, उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां एक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब 11 बजे हुई. मेट्रो स्टेशन के नीचे जाने वाली सड़क पर लोगों की आवाजाही हो रही थी. दुर्घटना होने के बाद इस लाइन में मेट्रो ट्रेन को फिलहाल सिंगल लाइन से संचालित किया गया. वहीं डीएमआरसी ने मामूली चोट के लिए एक लाख रुपये, गंभीर चोट के लिए पांच लाख रुपये और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है.
निर्बाध यातायात संचालन सुनिश्चित करने के लिए घटना के एक घंटे के भीतर तत्काल सड़क से मलबा हटा दिया गया. डीएमआरसी ने इस घटना में 2 अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है.
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे के आसपास गोकुपुरी मेट्रो स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. उनमें से एक की मौत हो गई है. उन सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मलबे को तुरंत साफ कर दिया गया, ताकि यातायात की आवाजाही प्रभावित न हो. डीएमआरसी के सिविल विभाग के प्रबंधक स्तर के दो अधिकारियों और कनिष्ठ अभियंता को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :-UP Budget 2024: काशी को मिला मेडिकल कॉलेज की सौगात, जानें क्या-क्या हुए ऐलान