Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली अब क्राइम की कैपिटल भी बन चुकी है. यहां पिछले 12 घंटें में ही तीन हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जाने की खबर सामने आई है.
केंद्रीय मंत्री के फोन पर भेजा गया धमकी भरा मैसेज
जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स ने मंत्री के फोन पर मैसेज भेजा था. हालांकि इस मामले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी से शिकायत की है. बता दें कि संजय सेठ झारखंड से सांसद हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बीच सड़क पर युवक की हत्या
दिल्ली के शहादरा में शनिवार की सुबह ही बदमाशों ने बीच सड़क पर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान सुनील जैन के रूप में हुई है, जो एक बर्तन व्यापारी बताया जा रहा है. बदमाशों ने ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी की हत्या कर दी. हालांकि इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
टॉयलेट की सफाई को लेकर युवक की हत्या
वहीं, दूसरी घटना दिल्ली के ही गोविंदपुरी इलाके की है, जहां एक कॉमन टॉयलेट की सफाई को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक युवक ही हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सुधीर के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि सुधीर के के सीने, चेहरे और सिर पर चाकू से वार किए गए. हालांकि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बेटे ने की मां की हत्या
जबकि तीसरे मामले में एक बेटे ने ही अपनी मां की हत्या कर दी, वो भी सिर्फ इसलिए कि उसकी मां उसके पंसद की लड़की से शादी करने के लिए राजी नहीं थी. हालांकि पहले तो इस मामले को चोरी का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस के सख्त रवैये इस मामले ही सारी पोल खोल दी.
इसे भी पढें:- यूपी में छह महीने हड़ताल करने पर लगी रोक, बिजली विभाग से टकराव के वजह ये हुआ फैसला