Yogi Adityanath: यूपी में विकास है तो विरासत का सम्‍मान भी…वाराणसी में बोले सीएम योगी

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्वर्वेद मंदिर के विहंगम योग के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित किया. दौरान उन्‍होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर सभी का अभिनंदन करता हूं. इस पुण्य अवसर पर सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज की स्मृतियों को नमन एवं जन-जागरण के इस वृहद अभियान हेतु विहंगम योग संत-समाज तथा इससे जुड़े सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजन का हार्दिक अभिनंदन.

सच्‍चा संत शांत नहीं बैठ सकता

उन्‍होंने कहा कि विहंगम योग संत-समाज दिव्य और भव्य मंदिर बनाकर कोटि-कोटि श्रद्धालुजन को भारत की योग-परंपरा और आध्यात्मिक धारा के साथ जोड़ने का कार्य कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि एक संत सच्चा योगी देश और समाज की परिस्थितियों से हाथ पर हाथ रखकर चुप नहीं बैठ सकता. अपनी आध्यात्मिक साधना से देश को आजादी दिलाने वाले आंदोलन से सदादेव फल जी महाराज भी जुड़े.

काशी में सभी देव मंदिर का हुआ कायाकल्‍प

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी कहते है कि हर काम देश के नाम. हमारा देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है और हमारा धर्म सुरक्षित है हम सुरक्षित हैं. जो भी कार्य हो मत और मजहब से उपर उठकर. उन्‍होंने कहा कि पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के नाते दस वर्षों में उन्‍होंने काशी को चमका दिया है. दुनिया का सबसे बड़ा स्नान घाट नमो घाट, जहां हेलीपैड भी है, वो घाट काशी में है. काशी में देव मंदिर जितने भी हैं उनका कायाकल्प हुआ है. 

साथ ही काशी में सड़क, रेल या वायुसेवा की कनेक्टिविटी जो साल 2014 के पहले थी उससे अब सौ गुना अधिक बेहतर हुई है. एक और कनेक्टिविटी के तहत काशी से हल्दिया के बीच जलमार्ग का इस्‍तेमाल कर लोग यात्रा को आगे बढ़ा सकते है.

हर क्षेत्र में चमक रही काशी

सीएम योगी ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य, शिक्षा या विकास हर क्षेत्र में काशी चमक रही है. वहीं, पीएम मोदी के मार्ग दर्शन में यूपी भी आगे बढ़ रहा है. यहां विकास भी है तो विरासत का सम्मान भी है. योग को देश के अंदर वैश्विक मंच पर ले जाने का श्रेय पीएम को जाता है. इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि इसी साल 22 जनवरी  को रामलला अयोध्या में विराजमान हुए.

इसे भी पढें:- Delhi: राजधानी दिल्ली बनी क्राइम कैपिटल, 12 घंटे के अंदर 3 मर्डर, केंद्रीय मंत्री से भी मांगी गई रंगदारी


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *