Delhi: प्रगति मैदान पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय वस्त्र-शिल्प कोष का ई-पोर्टल करेंगे लॉन्च

Pm modi Delhi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंचे। जहां वो भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल होगें। इसके साथ ही पीएम मोदी एक ई-पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे। बता दें कि  भारत सरकार साल 2015 से ही हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाती है जिससे की बुनकरों और शिल्पकारों को महत्त्व दिया जा सके।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि यह ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना के तहत स्थानीय वस्त्रों और हथकरघा को लोकप्रिय बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है।

ये भी पढ़े:- JP Nadda: फरीदाबाद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष, सीएम खट्टर ने किया जोरदार स्वागत

एक ई-पोर्टल का शुभारंभ करेंगे पीएम

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान एक ई-पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे। वस्त्र और शिल्प से जुड़ी इस पोर्टल को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने तैयार किया है। कार्यक्रम में कपड़ा और एमएसएमई क्षेत्रों के 3000 से अधिक हथकरघा, बुनकर, कारीगर और हितधारक भाग लेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *