Delhi AIIMS Fire: राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को करीब बारह बजे अचानक आग लग गई। आग की खबर मिलते ही मौके पर आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई हैं। जानकारी के मुताबिक, यह आग एम्स के इमरजेंसी वार्ड में तथा एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में लगी है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने में जूटी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद वॉर्ड से मरीज निकाल लिए गए थे। जिससे गनीमत ये रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, फायर ब्रिगेड के द्वारा कड़ी मशकत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि आग की चपेट में एम्स अस्पताल का एंडोस्कोपी रूम भी आ गया था। वहां से भी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़े:- Agra news: शिव मंदिर की गिरी छत, मलबे में दबी पूजा कर रहीं कई महिलाएं, एक की मौत