Delhi: भाजपा सांसदों ने तुगलक लेन का नाम बदला, जानिए नेम प्‍लेट पर क्‍या है नया पता

Delhi: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई ऐसी सड़कें हैं जिनके नामों को बदलने की मांग होती रही है. इनमें औरंगजेब रोड सहित कई सड़कों के नाम मुस्लिम शासकों के ऊपर रखे गए हैं. सड़कों के नाम बदलने की मांग के बीच भाजपा ने अपने घरों की नेम प्लेट चेंज कर ली है और उस पर नया नाम लिखा हुआ है. दरअसल, बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने अपने सरकारी आवास पर एड्रेस ‘तुगलक लेन’ की जगह ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिख लिया है. केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सरकारी आवास के बाहर भी अब ‘विवेकानंद मार्ग’ लिखा हुआ नजर आ रहा है.

नाम बदलने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश नहीं

जानकारी दें कि एक ओर जहां दोनों के आवास की नेम प्लेट में ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखा हुआ है वहीं ब्रैकेट में ‘तुगलक लेन’ भी लिखा है. अभी तक ‘तुगलक लेन’ के नाम में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक आदेश नहीं जारी किया गया है लेकिन भाजपा के सांसदों ने अभी से आवास का पता बदल दिया है और और सड़क का नाम ‘विवेकानंद मार्ग’ कर दिया है.

उत्‍तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद डॉक्‍टर दिनेश शर्मा का आवास ‘6, तुगलक लेन’ है, लेकिन उन्होंने गृह प्रवेश के बाद एड्रेस में ‘6, विवेकानंद मार्ग’ लिखवा दिया है. इसी तरह सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने आवास का पता ‘8, तुगलक लेन’ से बदलकर ‘8, स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखवा लिया है.

कई अन्य अधिकारियों और नेताओं ने लिखा नया एड्रेस

बता दें कि दिल्ली में मुगलकालीन नाम वाले रास्तों के नाम बदलने की मांग बहुत पहले से चल रही है. नामों में बदलाव हुए भी हैं और अब धीरे-धीरे सरकारी आवासों की नेम प्लेट पर भी असर दिखने लगे हैं. तुगलक लेन पर भाजपा सांसदों के अलावा कई ऐसे नेता व अधिकारी हैं जिन्होंने अपने घर के पते में स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा हुआ है.

तुगलक लेन में ही राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और वाइस एडमिरल किरण देशमुख का भी आवास है और उन्होंने भी अपने घर पर ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखा है. सबसे बड़ी बात यह है कि भले ही इसे लेकर आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, पर गूगल मैप में भी ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ सर्च करने पर आ रहा है.

ये भी पढ़ें :- Stock Market: सपाट ढंग से खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *