Delhi: बालासोर ट्रेन हादसे के बाद एक्शन में केंद्रीय रेल मंत्री, दिल्ली DRM Office & Control Room का लिया जायजा

Delhi News: उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक्शन में हैं। उन्होंने आज दिल्ली डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) कार्यालय और नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैशव ने कहा कि डिवीजनल कंट्रोल सिस्टम प्राइमरी ऑपरेशंस को मैनेज करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सिस्टम हैं। इसलिए, दिल्ली डिवीजन कंट्रोल सिस्टम्स में, मैंने सभी के साथ बात की कि इन्हें (सिस्टम) कैसे अपग्रेड किया जाए और देश भर में कंट्रोल सिस्टम को और आधुनिक कैसे बनाया जाए।

2 जून को हुए बालासोर ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। मालूम हो कि कोरोमंडल एक्सप्रेस, एसएमवीपी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास टकरा गईं थी। यह हादसा देश की सबसे भयावह एवं दर्दनाक रेल दुर्घटनाओं में से एक थी। इस ट्रेन हादसे में करीब 290 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 1175 लोग घायल भी हुए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *