Delhi Weather: दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, आएगा आंधी-तूफान, होगी झमाझम बारिश

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन आई तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश भी हुई है. इस दौरान राजधानी में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्‍य कोई जगहों पर पेड़ भी गिर गए.

शुक्रवार को आए इस तूफान के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को जहां डायवर्ट करना पड़ा वहीं, कई उड़ानों में देरी भी हुई. ऐसे में एक बार फिर दिल्‍ली में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्‍ली के आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के आने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि रविवार को मौसम साफ रहेगा.  

बुधवार से दिल्ली में झुलसाएगी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अप्रैल तक गर्म हवाएं फिर से चलने लगेंगी. जिससे दिल्ली में गर्मी बढ़ने से लोगों का बुरा हाल हो जाएगा. हालांकि शनिवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के उप हिमालयी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही देश के कई अन्य हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 

एमपी, राजस्थान और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार

आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ भागों में बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है.

इसे भी पढें:-Most Dangerous Jobs: ये हैं दुनियां की सबसे खतरनाक नौकरियां, जान पर खेलकर लोग करते हैं काम


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *