डीयू में अब भी हज़ारों सीटें खाली, मॉप-अप राउंड से मिल रहा एडमिशन का आखिरी मौका

DU: दिल्ली यून‍िवर्स‍िटी में यूजी प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है. दरअसल, यून‍िवर्स‍िटी में यूजी प्रोग्राम में 9 हजार से ज्यादा सीटें अभी भी खाली हैं. इन सीटों को भरने के लिए डीयू ने फिजिकल स्‍पॉट मॉप-अप राउंड का नामांकन शुरू कर द‍िया है. स्‍पॉट मॉप-अप राउंड के ल‍िए 17 सितंबर यानी बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस प्रक्रिया  के तहत 19 सितंबर रात 11:59 बजे तक डीयू में एडमिशन लेने के ल‍िए छात्र आवेदन कर सकते हैं.

DU में खाली सीटों की संख्या

डीयू की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार कुल 9,194 सीटें खाली हैं. इनमें सबसे ज्यादा ओबीसी कैटेगरी की 2,136 सीटें खाली हैं, वहीं जनरल कैटेगरी की 1,439 सीटें, एससी की 1092 सीटें, एसटी की 1,528 सीटें, ईडब्ल्यूएस की 1,248 सीटें, पीडब्‍ल्यूबीडी की 1,263 सीटें, स‍िख कैटेगरी की 246 और क्रिश्चियन कैटेगरी की 242 सीटें खाली हैं.

क्या है मानदंड

पहले से पंजीकृत उम्मीदवार, जिन्हें घोषणा के समय किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला है, वे मॉप-अप टैब के अंतर्गत अपने डैशबोर्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीएसएएस (यूजी) 2025 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे प्रवेश पोर्टल पर एक नया आवेदन जमा करके, नियमित रजिस्ट्रेशन फीस, 1,000 रुपये का एकमुश्त गैर-वापसी योग्य शुल्क जमा करके भाग ले सकते हैं. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों को पहले से ही किसी कॉलेज में किसी कार्यक्रम में प्रवेश मिल चुका है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे.

कब और कैसे शुरू होगा प्रोसेस?

लगभग सभी कैटेगरी में सीटें खाली हैं. इनमें विज्ञान और भाषा के विषय की सीटें भर पाना डीयू के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है. इस एडमिशन के लिए 23 सितंबर से प्रोसेस शुरू हो जाएगा. छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद डीयू इन छात्रों को मेरिट और फिर सीट की उपलब्धता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को ऑनस्पॉट राउंट के लिए इनविटेशन मेल भेजा जाएगा, जिसमें रिपोर्टिंग का समय और तारीख लिखी होगी. कैंडिडेट्स को पर्सनली निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा. इस प्रोसेस के दौरान आपको कोर्स और कॉलेज की नई प्रेफरेंस चुनने का मौका मिलेगा. साथ ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की लास्ट डेट भी दी जाएगी. ये राउंड पूरी तरह से सीटों और मेरिट लिस्ट पर ही आधारित होगा.

इसे भी पढ़ें:-सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, बिहार के युवाओं को मिलेंगे 1000 रुपए प्रति माह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *