Electricity: दिल्ली में 10% महंगी होगी बिजली, जानें आप पर कितना पड़ेगा असर

Electricity news in delhi: दिल्ली में लोगों को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट से दिल्ली में बिजली का मुल्‍य बढ़ाने के लिए दिल्‍ली विद्युत नियामक आयोग ने मंजूरी दी है। बता दें कि टाटा पावर के अतिरिक्त अन्य कंपनियों ने पावर परचेज को लेकर लगाई डीईआरसी में अर्जी लगाई थी, जिसे डीईआरसी ने दी मंजूरी दी है। जिसके बाद अब बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की खपत करीब 10 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। हालांकि, इसपर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी।

बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर कहा कि इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा। पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं। सर्दियों के सीजन में बिजली सस्ती हो जाती है, जबकि गर्मियों में कीमत थोड़ी बढ़ जाती है। हर तिमाही समीक्षा में पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत कीमतों में मामूली बढ़ोतरी या घटोत्तरी होती है। और ऐसा कोयले और गैस की कीमतों पर निर्भर होता है। हर तिमाही में समीक्षा के दौरान कीमतें घटाई और बढ़ाई जाती हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *