Independence Day 2023: देश भर में पूरे देश धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां करीब पूरी ही हो चुकी है। आपको बता दें कि इस बार हम 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। स्वतंत्रता दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में खास चहल-पहल होती है। इस दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे।
ऐेस में ही कल यानी 15 अगस्त को लेकर दिल्ली मेट्रो की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए सुबह पांच बजे से मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी और हर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलेगी। हालांकि 14 अगस्त से लेकर 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक तक सभी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।
यह फैसला सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसके अलावा 15 अगस्त को सभी रूटों पर सामान्य सारणी के अनुसार मेट्रो सेवा जारी रहेगी। इससके साथ ही DMRC ने निर्णय लिया है कि पार्किंग की सुविधा 14 अगस्त से कल 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी। वहीं कई रास्तों को भी बंद किया गया हैं। आपको बता दें कि लाल किला के आसपास के रास्ते आम जनता के लिए तड़के चार बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा NH-9 से यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहननगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के वाहनों का दिल्ली की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा।
ये भी पढ़े:-
- Uttarakhand: दो दिन के लिए चारधाम यात्रा स्थगित, हाईलेवल मीटिंग में सीएम धामी ने दिया निर्देश
- SC: श्री कृष्ण जन्मभूमि के ट्रस्टियों ने किया सुप्रीम कोर्ट का रूख, ज्ञानवापी की तर्ज पर मथुरा में भी सर्वे की मांग
- History of 14 August: क्या है 14 अगस्त का इतिहास? जानें क्यों इस रात को कहा जाता है ‘काली रात’