Independence Day: अब ब्रिटिश तोपें नहीं देंगी सलामी, ध्वजारोहण के समय गूंजेगी स्वदेशी 105 mm इंडियन फील्ड गन

New Delhi: इस बार का राष्‍ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस कई मायने में बेहद खास रहने वाला है। पहली बार 15 अगस्त को लाल किले पर स्वदेशी तोप से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इस बार स्वदेशी 105 mm इंडियन फील्ड गन राष्ट्रगान के 52 सेकेंड तक 21 राउंड फायर करेगी। बता दें कि पिछले साल आखिरी बार ब्रिटिश 25 पाउंडर गन ने लाल किले पर झंडारोहण के दौरान सलामी दी थी। जिसमें उसने 20 राउंड फायर किए थे, जबकि एक राउंड फायर स्वदेशी तोप 155 mm ATAGS ने किया था।

इसी वर्ष गणतंत्र दिवस से ध्‍वजारोहण के दौरान दी जाने वाली 21 तोपों की सलामी को पुरानी ब्रिटिश 25 पाउडर गन की जगह स्वदेशी 105 mm इंडियन फील्ड गन से दिए जाने का चलन शुरू किया गया। अब लाल किले से ध्‍वजाहण के वक्त स्वदेशी तोप से ही सलामी दी जाने की परम्परा शुरू की जा रही है। इस बार से स्वदेशी तोप की ही धमक सुनाई देगी। इसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है और ग़ुलामी की यादों को भी पीछे छोड़ रहा है।

 

 

 

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *