Indian Navy: नौसेना के ताकत में होगा इजाफा, 17 को पोत ‘विंध्यागिरी’ का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Indian Navy: भारतीय नौसेना के ताकत में और ज्‍यादा इजाफा होने वाला है। जी हां भारतीय नौसेना ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 अगस्त को कोलकाता में युद्धपोत ‘विंध्यागिरी’ को लॉन्‍च करेंगी। इसका नाम कर्नाटक में पर्वत शृंखला के नाम पर रखा गया है। विंध्यागिरी, परियोजना 17ए कार्यक्रम का छठा पोत है।

नौसेना ने कहा कि इसे 17 अगस्त को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा लॉन्च किया जाएगा। जुलाई 1981 से जून 2012 तक अपनी लगभग 31 वर्षों की सेवा के दौरान पुराने विंध्यागिरि (आईएनएस विंध्यागिरी) ने विभिन्न चुनौतीपूर्ण संचालन और बहुराष्ट्रीय अभ्यास देखे थे।

एक बयान में कहा गया कि विंध्यगिरि स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के भविष्य की ओर खुद को आगे बढ़ाते हुए अपनी समृद्ध नौसैनिक विरासत को अपनाने के भारत के दृढ़ संकल्प के प्रतीक के रूप में खड़ी है। परियोजना 17ए कार्यक्रम के तहत मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा कुल चार जहाज और जीआरएसई द्वारा तीन जहाज निर्माणाधीन हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *