International Yoga Day: UN के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे PM मोदी, वीडियो जारी कर दिया संदेश

International Yoga Day: आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। वहीं, केंद्र सरकार के भी कई मंत्रीयों ने भी योग दिवस के अवसर पर अलग-अलग जगह जाकर योग से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक शामिल हैं।

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने एक वीडियो जारी कर संदेश दिया। उन्‍होने इस संदेश में कहा कि ‘भारत की संस्कृति हो या समाज संरचना, भारत का आध्यात्म हो या उसके आदर्श, भारत का दर्शन हो या दृष्टि, हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है। हमने नए विचारों का स्वागत किया है, उन्हें संरक्षण दिया है। हमने विविधताओं को समृद्ध किया है, उनका जश्न मनाया है।’

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग का प्रसार भारत के विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है। उन्होंने कहा, “योग के विस्तार का अर्थ है- ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना का विस्तार। इसलिए इस वर्ष भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन का विषय भी एक पृथ्वी, एक परिवार एक भविष्य है।”

उन्‍होने कहा कि योग एक ऐसे स्वस्थ और सामर्थ्यशाली समाज का निर्माण करता है, जिसकी सामूहिक ऊर्जा कई गुना ज्यादा होती है। पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छ भारत जैसे संकल्पों से लेकर ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसे अभियानों तक, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से लेकर सांस्कृतिक भारत के पुनर्निर्माण तक, देश तथा देश के युवाओं में जो असाधारण गति दिखी है, उसमें इस ऊर्जा का बहुत बड़ा योगदान है।  उन्होंने कहा, ‘आज देश का मन बदला है, इसीलिए जन तथा जीवन बदला है।’

पीएम ने कहा, ‘योग हमारी अन्तः दृष्टि को विस्तार देता है, उस चेतना से जोड़ता है जो जीव मात्र की एकता का अहसास कराता है और प्राणी मात्र से प्रेम का आधार देता है। इसलिए, हमें योग के द्वारा हमारे अंतर्विरोधों को खत्म करना है। हमें योग के द्वारा हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को खत्म करना है। हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को विश्व के सामने एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर वर्ष योग दिवस के अवसर पर वह किसी न किसी आयोजन में आमजन के बीच उपस्थित रहते हैं लेकिन इस बार अमेरिकी यात्रा पर वह ऐसा नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम वह संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। भारत के आह्वान पर योग के लिए दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक व अभूतपूर्व है।

पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव आया था तो रिकॉर्ड देशों ने इसे समर्थन दिया था। उन्होंने कहा, ‘तब से लेकर आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के द्वारा योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है, वैश्विक भावना बन गया है।’

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *