Kisan Andolan: संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा की ओर से खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर पर टकराव के दौरान युवा किसान शुभकरण की मौत और अन्य तीन शहीद किसानों के विरोध में आज यानी 24 फरवरी की शाम को कैंडल मार्च आयोजित करने जा रहा है.
Kisan Andolan: सड़क हादसे में किसान की मौत
वहीं, आज सुबह फिरोजपुर से शंभू बॉर्डर धरने के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली को गांव बसंतपुरा के नजदीक ट्राले ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली खदानों में जाकर पलट गई. इस हादसे के दौरान एक किसान गुरजंट सिंह (32) की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, ट्राला चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.
Kisan Andolan: किसान आज निकालेंगे कैंडल मार्च
संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान मजदूर मोर्चा की ओर से 25 फरवरी को शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर देशभर के किसानों को जागरूक किया जाएगा. इसके बाद 26 फरवरी को देश में सभी गांवों और शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर पुतले फूंके जाएंगे. फिर 27 फरवरी को दोनों फोरम की राष्ट्रीय स्तर की बैठक शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आयोजित होगी. इसके बाद 28 फरवरी को दोनों फोरम की साझा बैठक आयोजित कर के 29 को किसान आंदोलन के आगामी बड़े फैसले का ऐलान किया जाएगा.
हालांकि इससे पहले 25 फरवरी को शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर देशभर के किसानों को जागरूक किया जाएगा. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा में किसानों ने काला दिवस मनाया. इसके साथ ही जगह-जगह धरने दिए और काले झंडे लेकर रोष मार्च निकाला.
और पढ़े:-UP: कासगंज में तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 20 की मौत, दर्जनों घायल