Manipur Violence: हिंसा को लेकर गृहमंत्री की अध्यक्षता में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, NCP-TMC प्रमुख ने बनाई दूरी

New Delhi: मणिपुर में पिछले महीने से जारी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में जेपी नड्डा भी शामिल हैं। बैठक में टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा, आरजेडी के मनोज झा, पशुपति पारस और सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास मौजूद हैं। वहीं, अहम विपक्षी दल कांग्रेस ने पीएम मोदी की चुप्‍पी पर उठाते हुए मीटिंग से किनारा कर लिया है। एनसीपी चीफ शरद पवार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी बैठक में नहीं पहुंचे हैं।

 अमित शाह ने किया था मणिपुर का दौरा 
मालूम हो कि मणिपुर में तीन मई से शुरु हुई हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गृह मंत्री अमित शाह, हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। हिंसा में सौ से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण ली है। उन्‍होंने से राहत शिविरों में मैतेई और कुकी दोनों समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी और उन्‍हे पर्याप्‍त सुरक्षा का आश्‍वासन दिया था।  इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यह बैठक बुलाई गई है। विपक्ष भी लंबे समय से सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहा था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *