New Delhi: मणिपुर में भारतीय सेना ने मंगलवार को विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। सेना ने बीती रात विद्रोहियों की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद सिग्नू-सिरोही में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान विद्रोहियों की तरफ से फायरिंग भी की गई। अंत में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली। भारतीय सेना ने दावा किया है कि ये विद्रोही युद्ध जैसी तैयारी करके बैठे थे। मालूम हो कि मणिपुर में बीते कई दिनों से हिंसा जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात सिग्नू-सिरोही में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इनपुट मिले हैं कि इस दौरान विद्रोहियों को काफी नुकसान हुआ है जिसे सत्यापित करने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती सर्च के दौरान 2 एके सीरीज की राइफल, एक 51 एमएम का मोर्टार, दो कारबाइन, गोला बारुद बरामद हुए हैं। साथ ही जनरल एरिया से युद्ध जैसी परिस्थिति के लिए बनाए जाने वाले स्टोर रूम भी मिले हैं। पूरे क्षेत्र को साफ किया जा रहा है।
भारतीय सेना दी गई जानकारी के अनुसार, पूरे इलाके में सात नई कंपनियों को लगाया गया है। इनमें पांच कंपनी असम राइफल की हैं जबकि दो बीएसएफ की। बीते 48 घंटों में आगजनी और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। सेना ने पूरे एरिया पर कंट्रोल कर लिया है।