Monsoon Today: बीते दिनों लोग मानसून के लिए तरस रहे थे और अब मानसून आया भी तो ऐसे की अधिकांश लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, बिहार, और पंजाब समेत देश के अधिकांश भागों में जगातार भारी बारिश हो रही है। वहीं, गुजरात के जूनागढ़ में तो पिछले 24 घंटे के दौरान 398 मिमी बारिश हुई है और हसनापुर बांध ओवरफ्लो हो गया है।
बारिश का येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने अगले पांच जुलाई तक उत्तर पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक हल्की-मध्यम-भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग के द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन इलाकों में बारिश बनी आफत
गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी भाग में भारी बारिश अब आफत बनके बरस रही है। कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी जिले बेहद ही बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। राज्य के कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। इन जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। कच्छ के गांधीधाम रेलवे स्टेशन में भी पानी भर गया है। जबकि अहमदाबाद के भी कई इलाकों का यही हाल है। वहीं, जूनागढ़ जिले में निचले इलाके में भरे पानी से बचने के लिए दो लोग बिजली के खंबे पर चढ़ गए थे, जिन्हें कई घंटे बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया।
अत्यधिक भारी बारिश की दी चेतावनी
महाराष्ट्र, गोवा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन झमाझम बारिश की संभावना है। तथा गोवा में भी चार जुलाई तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी आईएमडी द्वारा दी है। कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है। भारतीय मौसम विभाग के मुतबिक, देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते 24 घंटे में 27 मिमी बारिश हुई है और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।