Parliament: लोकसभा में आज वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा होगी. इस मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन में इस देशभक्ति गीत की भूमिका और भारत की सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा की जाएगी. चर्चा की शुरुआत दोपहर 12 बजे पीएम मोदी करेंगे. लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के लिए 10 घंटे का वक्त तय किया गया है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर सरकार की तरफ से वंदे मातरम पर पक्ष रखेंगे.
क्या है सरकारी की तैयारी?
यह बहस बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित और जदुनाथ भट्टाचार्य द्वारा संगीतबद्ध गीत की 150वीं वर्षगांठ के वर्षभर चलने वाले समारोह का हिस्सा है. पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले ने बंटवारे के बीज बोए और राष्ट्रगीत के टुकड़े कर दिए. हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि यह फैसला रवींद्रनाथ टैगोर की सलाह पर लिया गया था और यह दूसरे समुदायों और धर्मों के सदस्यों की भावनाओं का ध्यान रखने जैसा था. सरकार का उद्देश्य युवाओं और छात्रों में इस गीत के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाना है.
कई मंत्रीगण लेंगे भाग
सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, बिप्लब देव, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, तेजस्वी सूर्या, संतोष पांडे और सौमित्र खान सहित कई भाजपा सांसद अपने तर्क पेश करेंगे. विपक्ष की तरफ से गौरव गोगोई, प्रियंका वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा, विमल अकोइजम, प्रणिती शिंदे, प्रशांत पडोले, चमाला रेड्डी और ज्योत्सना महंत चर्चा में भाग लेंगे.
चुनाव सुधारों पर भी चर्चा होगी
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर भी चर्चा होनी है, जिसमें मंगलवार और बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR सहित इसके सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा. राज्यसभा में बुधवार और बृहस्पतिवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी. एक दिसंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दो दिनों की कार्यवाही SIR पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण बाधित रही.
इसे भी पढ़ें:-घुसपैठियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, पत्र लिखकर आम नागरिकों से की ये अपील